Cybar Express

Newsportal

ग्रामीण भारत की मिट्टी की खुशबू है चौधरी चरण सिंह, कचौरा में मनाया चौधरी चरण सिंह जन्म दिवस पखवाड़ा

1 min read

ग्रामीण भारत की मिट्टी की खुशबू है चौधरी चरण सिंह,

कचौरा में मनाया चौधरी चरण सिंह जन्म दिवस पखवाड़ा

कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के अछनेरा गांव कचौरा में किसानों ने चौधरी चरण सिंह जन्मदिवस पखवाड़ा का आयोजन किया, जिसमें रालोद नेता मुकेश डागुर को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए,चौधरी साहब की तस्वीर पर फूल माला पहना कर और मिठाई वितरण करके जन्मदिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए रालोद नेता मुकेश डागुर ने चौधरी चरण सिंह जी के जीवन और उनके द्वारा किसान हित में किए गए कार्यो को विस्तृत रूप से किसानों के बीच में रखा, उन्होंने कहा की चौधरी चरण सिंह आज भी ग्रामीण भारत की मिट्टी में महकते हैं ,किसान और चौधरी चरण सिंह को अलग करके नहीं देखा जा सकता है और भारत का किसान उन्हें कभी विस्मृत नहीं कर सकता आज भी किसान जो जमींन जोत रहा है उस ज़मीन का मालिकाना हक किसान को चौधरी चरण सिंह जी ने ही दिलवाया था। किसान की फसल की कीमत ,क़र्ज़ माफ़ी ,बिचौलियों से मुक्ति ,भूमि सुधार ,चकवंदी,जमीदारी उन्मूलन ,से लेकर भूमिहीनों को ज़मीन के पट्टे दिलवाने का काम चौधरी साहब ने किया था, उनके इसी संघर्ष को चौधरी अजीत सिंह जी ने आगे बढ़ाया और जयंत चौधरी आज किसानों की एक मात्र उम्मीद है, कार्यक्रम का संचालन गुलाब सिंह नेता जी ने किया, आयोजन प्रधान कुंवर जी ,चौधरी करतार सिंह ,चौधरी रामवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर कुंवरजी प्रधान ,हरिओम प्रधान ,राजवीर सरपंच ,रामवीर नेता जी ,रामबाबू नेता जी ,बनीसिंह नेता जी ,रणवीर सिंह नेता जी उदल पहलवान कृष्णवीर जीतू ,उदल चौधरी वेदपाल सिंह ,कुलदीप प्रवीण महीपाल ,विक्रम चौधरी ,देवेंद्र ,आदि सेकड़ों लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *