जुमे की नमाज से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, 40 गायों के मिले कंकाल- गुस्साए लोगों ने मथुरा वृंदावन हाईवे किया जाम
1 min read
जुमे की नमाज से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, 40 गायों के मिले कंकाल- गुस्साए लोगों ने मथुरा वृंदावन हाईवे किया जाम
मथुरा में जुमे की नमाज से पहले माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई। जेंत इलाके में करीब 40 गायों के अवशेष मिले गुस्सा आए लोगों ने मथुरा वृंदावन हाईवे को जाम कर दिया है। गायों के कंकाल हाईवे पर रख दिए गए सैकड़ो की संख्या में लोग सड़क पर बैठ गए। दोनों तरफ वाहनों की दो किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई। जाम खुलवाने के लिए पुलिस अफसर लोगों को समझ रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर एक्शन नहीं हुआ तो आत्महत्या कर लेंगे। वहीं दूसरी तरफ जुमे की नमाज होने के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात- यहां एक किलोमीटर एरिया में करीब पांच गौशाला है इससे कुछ दूरी पर 40 गायों के अवशेष मिले हैं। शुक्रवार की सुबह मथुरा वृंदावन रोड पर PMV कॉलेज के पास जंगल में सुबह कुछ लोग जंगल में गए थे। यहां करीब 500 मीटर के एरिया में गायों के अवशेष पड़े मिले आसपास के गांव के लोगों को बुलाया गया। गायों के कंकाल को देखकर लोग आक्रोशित हो गए। अवशेषों को ट्रैक्टर में लादकर हाईवे पर पहुंच गए गाड़ियां लगाकर लोग नारेबाजी करने लगे हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंचे।
शुक्रवार होने की वजह से मस्जिदों में नमाजियों की भीड़, ऐसे में वृंदावन हाईवे पर हंगामा शुरू होते ही पुलिस पहुंच गई। लोगों को समझने का प्रयास किया जा गया। हालांकि लोग सड़क पर ही डटे रहे। कुछ हिंदू संगठन के पदाधिकारी को पुलिस वालों ने बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया इस पर उन्होंने अपने कपड़े फाड़ लिए, किसी भी तरह से हटने को तैयार नहीं है। आत्महत्या की चेतावनी दी जा रही थी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अवसर बातचीत के जरिए मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे थे अवसर चाहते हैं की गायों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए उन्हें सौंप दिया जाए।