पेड़ से टकराई कार ,मौके पर ही महिला की मौत, कार चालक व्यवसाई व पत्नी गंभीर घायल
1 min read
पेड़ से टकराई कार ,मौके पर ही महिला की मौत, कार चालक व्यवसाई व पत्नी गंभीर घायल
आगरा । फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे आगरा जयपुर मार्ग पर बुधवार प्रातः भीषण हादसा घटित हो गया जहां भांजे की शादी भरतपुर से लौट रहे। व्यवसायी की कार संतुलित होकर पेड़ से जा टकराई , हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए , दुर्घटना में कार चालक व्यवसाई के भाई की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वही कार चालक व्यवसायी व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं । मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को आगरा भेजते हुए महिला के शव को पंचनामा भर के परिजनों को सौंप दिया है । महिला की मौत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही परिजनों में कोहराम मच गया । घटना बुधवार प्रात 9.30 बजे करीब की है , फतेहपुर सीकरी निवासी आड़त व्यवसायी ईश्वरी प्रसाद पत्नी मनोरमा देवी व भाई व्यापारी राकेश शक्करपुरिया की पत्नी आशा देवी के साथ भरतपुर से भांजे की शादी में शामिल होकर कार संख्या यूपी 80 DN 8924 से वापस लौट रहे थे , तभी हाईवे पर गांव रसूलपुर के समीप कार आसंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए मौके पर ही भाई राकेश की पत्नी आशा देवी मित्तल 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं व्यापारी ईश्वरी प्रसाद व उनकी पत्नी मनोरमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को आगरा भेजते हुए शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया । यकायक हुए घटना से परिवार में कोहराम मचा है , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।