भोपाल से ताजमहल देखने आए सतीश कुमार की 28 वर्षीय पत्नी श्रीमती सुधा ताजमहल के पश्चिमी गेट से भीड़ में बिछड़ गई है
1 min read
आवश्यक सूचना
=================
भोपाल से ताजमहल देखने आए सतीश कुमार की 28 वर्षीय पत्नी श्रीमती सुधा ताजमहल के पश्चिमी गेट से भीड़ में बिछड़ गई हैजिनका फोटो ग्रुप पर साझा किया जा रहा है जो मानसिक रूप से भी कमजोर हैं यदि किसी पिकेट या बैरियर पर इनके संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो कृपया QRT प्रथम को अवगत कराए उनके पति सतीश चंद्र QRT प्रथम के पास हैं।