पहले मतदान,फिर जलपान। संघ के स्वयंसेवक गाँव गाँव में बैठक कर मतदान के लिए कर रहे जागरूक
1 min read
पहले मतदान,फिर जलपान।
संघ के स्वयंसेवक गाँव गाँव में बैठक कर मतदान के लिए कर रहे जागरूक
संवाददाता फतेहाबाद:–आज दिनांक 21अप्रैल 2024 को धिमिश्री मंडल के बूत दुर्जीपुरा, नगला विसे, मढैया मंसा, पीतापुरा, गड़ी परशुराम,धिमिश्री में समन्वयक बैठक हुई। जिसमें सभी समन्वय एवं पन्ना प्रमुखों ने सात स्थानों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैठक कराई। जिसमें पन्ना प्रमुखों के साथ योजना बनाई गई। जिसमें फतेहपुर सीकरी लोकसभा से महिला समन्वयक बबीता पाठक ने भूत समन्वय एवं सहसवान तथा स्वयंसेवकों को जागरूक किया और बताया कि हमें गांव में बुजुर्ग विकलांग माता बहनों को पहले मतदान के लिए ले जाना और मतदान करने के बाद उनकी हेल्प कर घर तक पहुंचाना यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए। और उन्होंने बताया कि गांव गांव जाकर स्वयं सेवकों के साथ बूत समन्वयक, सह समन्वयक एवं पन्ना प्रमुखों को मतदान के महापर्व के बारे में समझाते हुए अधिक से अधिक मतदान हो।और राष्ट्र हित में मतदान करें के बारे में जानकारी दी, जिसमें गौ सेवा प्रमुख आगरा विभाग श्रीमान सुशील जी, फतेहाबाद जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख देवेंद्र कुशवाहा एवं महादेव इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेश धाकरे तथा दुर्जीपुरा व नगला विसे की बैठक में श्री भगवान कसेरे आगरा विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख एवं रघुवीर नगला विसे तथा अन्य कार्यकर्ता के सहयोग से सात स्थानों पर बैठक रही। मतदान के बारे में जागरूकता की बैठकों को देखकर गांव के सभी ग्रामीणों ने बैठकों की तारीफ की है।