नेत्रहीन बच्चे भी अब योग में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
1 min read
नेत्रहीन बच्चे भी अब योग में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
महाकवि सूरदास दृष्टि बाधित विद्यालय सुरकुटी, में तीन दिवसीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुर्सी दौड़ ,कबड्डी ,गोला फेंक, लंबी दौड़ ,ऊंची कूद ,क्रिकेट, और इस बार योग को पहली बार शामिल किया गया है । इन सभी खेलों का आयोजन योगाचार्य नीरज कांत शर्मा व रेनू शर्मा के मार्गदर्शन में तथा प्रधानाचार्य श्री महेश कुमार जी, गया प्रसाद जी अनुराग ,रवि कुमार प्रजापति, संगीता आचार्य लालाराम शर्मा जी के सानिध्य में किया जा रहा है इन सभी खेलों के विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के दिन किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि संतोष शर्मा जी व ललिता शर्मा जी होंगे।