शमसाबाद में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का सांसद और यज्ञपति ने अधिकारियों के संग लिया जाएजा
1 min read
शमसाबाद में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का सांसद और यज्ञपति ने अधिकारियों के संग लिया जाएजा
आगरा। शमशाबाद में जारौली टीले पर देव प्रतिष्ठा सहस्त्र चंडी यज्ञ और संत समागम महोत्सव होने वाले कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार शाम अधिकारियों के संग सांसद राजकुमार चाहर, यज्ञपति एवं पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा ने बैठक जारौली टीला आश्रम शमसाबाद पर आयोजित की गई। बैठक में सांसद और यज्ञपति ने सर्व प्रथम पहुंच कर संतों के ठहरने और प्रवचन स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार और निकास द्वार एक ही है।जो भीड़ को देखते हुए पर्याप्त नहीं है। इसके बाद उन्होंने तय किया गया कि मुख्य द्वार 30 मीटर चौड़ा है इसलिए बेरीकेडिंग कर प्रवेश और निकास द्वार बनाया जाए। इसके अलावा इमरजेंसी स्थिति में टेंटों में दो दो द्वार बनाए जाएंगे। जिससे आपातकालीन स्थिति में जनता बाहर निकाल सकें। कार्यक्रम स्थल पर जल जीवन मिशन के द्वारा खोदा गया है। उसके चारों ओर बेरीकेडिंग टीनसैड लगाई जाएंगी। जिससे उस तरफ लोग न जाए। उन्होंने एसीएमओ डा जितेन्द्र लवानिया को निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम स्थल पर दो एंबुलेंस तथा एलोपैथिक दवाओं के साथ साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा के अलग-अलग शिविर आयोजित किए जाएंगे। वही कार्यक्रम स्थल पर प्रकाश व्यवस्था के लिए अस्थाई बिजली का कनेक्शन लिया गया है। जहां बिजली का ट्रांसफार्मर रखा जायेगा। इसके अलावा 125केवीए के जनरेटर की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के टैंकरों के साथ साथ प्राइवेट टैंकरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नगरपंचायत फतेहाबाद और आगरा महानगर से अस्थाई शौचालय की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की द्रष्टि से एक पुलिस चौकी स्थापित होगी। असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए 75 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। तथा फायरबिग्रेड की गाडी भी मौजूद रहेंगी। सफाई व्यवस्था के लिए नगरपालिका शमसाबाद के साथ साथ ब्लाक के सफाई कर्मचारी को लगाया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयं सेवक अलग से तैनात रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था भंग न हो इसके लिए अलग अलग लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम में धूल होने पर समय समय पर पानी के छिड़काव कराया जाएगा।और शमसाबाद फतेहाबाद रोड से कार्यक्रम स्थल तक कालीन बिछाने के लिए कहा गया।बैठक में यज्ञपति एवं पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, सुग्रीव चौहान,शैलू जादौन, सोनू शर्मा, चैयरमेन फतेहाबाद प्रतिनिधि रविप्रकाश शल्या,हरी ओम रघुवंशी, भगवान स्वरूप शर्मा,विजयपाल सिंह,फोरन सिंह दीक्षित, ओमप्रकाश सिंह, रवीन्द्र बाबू , मिडिया प्रभारी मनीष चक मौजूद रहे।
ये अधिकारी रहे उपस्थिति: एसडीएम अनिल कुमार सिंह, एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक शमसाबाद हंसराज भदौरिया,नगर पालिका शमसाबाद, ब्लाक एवं बिजली विभाग से कर्मचारी मौजूद रहे।