क्लीनिक सीज फिर भी हो रहा था प्रसव, कार्यवाही
1 min read
क्लीनिक सीज फिर भी हो रहा था प्रसव, कार्यवाही
शमसाबाद। कस्बा स्थित न्यू राधिका हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को हॉस्पिटल के अंदर प्रसव होते मिला। अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों के खिलाफ चल रहे अभियान से झोलाछापों में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शमसाबाद में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल पर छापामार कार्यवाही कर दी। एसीएमओ जितेंद्र लवानिया ने बताया कि कस्बा स्थित न्यू राधिका हॉस्पिटल पर करीब दो माह पहले कार्यवाही की थी तथा अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अस्पताल पर सील लगा था दुकान से दूसरा रास्ता बनाकर अवैध रूप से प्रसव करा रहा था। अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।