विमल महेश फाउंडेशन ने कमाल खां मेले में शीतल आरओ ‘प्याऊ’ का किया शुभारंभ
1 min read
विमल महेश फाउंडेशन ने कमाल खां मेले में शीतल आरओ ‘प्याऊ’ का किया शुभारंभ
आगरा। विमल महेश फाउंडेशन द्वारा सर्व जनहितकार्य हेतु जगनेर रोड स्थित कमाल खां मेले में शीतल पेयजल का शुभारंभ किया गया। इस मेले में आमजन हेतु शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए विमल महेश फाउंडेशन द्वारा प्याऊ लगाई गई है। प्याऊ का उदघाटन डॉ जी पी पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार जैन ने किया।
प्याऊ के शुभारंभ पर फाउन्डेशन के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने बताया कि विमल महेश फाउंडेशन मूलतः ह्रदय रोगियों के लिए कार्य कर रही है। शीतल आरओ जल की प्याऊ लगने से मेले में आए श्रद्धालुओं ने काफ़ी खुशी जाहिर की। उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से दिनेश केसरवानी, किशन सिंह, अपराजिता जी, खगेश मथुरिया, अरविंद दीक्षित, अशोक दीक्षित, योगेंद्र लवानियां, डॉ मुन्ना, सलीम जी, बंटी शाह, सोमेश शर्मा, केशव बघेल, सुभाष अग्रवाल, शिवम वर्मा सचिन इत्यादि उपस्थित रहे।