आगरा नुनिहाई प्राचीन हनुमान मंदिर पर मूर्ति स्थापना करने को लेकर हुआ विवाद
1 min read
आगरा नुनिहाई प्राचीन हनुमान मंदिर पर मूर्ति स्थापना करने को लेकर हुआ विवाद
मंदिर में मूर्ति स्थापना करने से रोकने पर हुआ बबाल आगरा चैन प्रा0 लि0 कम्पनी के मालिक और मैनेजर द्वारा कहा गया कि हम लोग मंदिर तोड़कर पार्किग बनवानी है तभी मंदिर के कार्यकर्ताओं को पुलिस भेज कर धमकाया गया और रात्रि में मंदिर तोड़ने का प्रयास किया गया और वहीं फिर श्रद्धालुओं द्वारा कराई गई मूर्ति स्थापित
उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ के राज्य मे भगवान के मंदिर मंदिर भी नहीं है सुरक्षित
आगरा का दबंग चेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मालिक दबंग अभिषेक गुप्ता और मैनेजर दबंग सुनील कुमार तहारिया मंदिर तोड़ने की दे रहे धमकियां कह रहा है कि हम मंदिर तोड़कर बनाएंगे पार्किंग अगर इस मंदिर को हम दिन में नहीं तोड़ पाएंगे तो रात में उखाड़ कर फेंक देंगे उसी को लेकर भारतीय हिंदू सेवा के युवा महानगर अध्यक्ष, राकेश कुमार, अतुल कुशवाहा, राजकुमार शिव कुमार,मुकेश, नरेश, पिंटू उपाध्याय, ठाकुर पवन चौहान , पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रहा आदि अन्य लोग उपस्थित रहे