मोबाइल ऐप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से होगी फार्मर रजिस्ट्री, भूमि का सत्यापन, आधार सीडिंग आदि का मिलेगा लाभ।
1 min read
प्रेस विज्ञप्ति
मोबाइल ऐप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से होगी फार्मर रजिस्ट्री, भूमि का सत्यापन, आधार सीडिंग आदि का मिलेगा लाभ।
आगरा-27.11.2024/उप कृषि निदेशक, श्री पुरूषोत्तम कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है कि जनपद में एग्रीस्टैक (डिजीटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत शासन द्वारा पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कैम्प मोड में अभियान चलाकर 31 दिसम्बर, 2024 तक चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु भारत सरकार द्वारा एक मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके माध्यम से कृषक के बकेट में उपलब्ध भूमि का सत्यापन, आधार सीडिंग, कृषक की सहमति प्राप्त करने के लिये उपलब्ध मोबाइल ऐप का उपयोग कर सम्बन्धित कृषक का आधार एवं ई-केवाईसी कराने का कार्य गठित टीम द्वारा इस योजना हेतु बनाये गये वेब पोर्टल नचतिण्ंहतपेजंबाण्हवअण्पद एवं निरूपित किये गये मोबाइल ऐप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करेंगे।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु जनपद में कार्यरत राजस्व विभाग के राजस्व लेखपाल, ग्राम सचिव, राजस्व निरीक्षक, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग-सी०, पंचायत एवं उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कार्मिक, खण्ड तकनीकी प्रबन्धक (बी०टी०एम०) एवं सहायक तकनीकी प्रबन्धक (ए०टी०एम०) एवं पंचायत सहायक द्वारा सम्पादित किया जायेगा।