दहेज के लिए विवाहिता को फांसी लगाकर मारने का आरोप
1 min read
दहेज के लिए विवाहिता को फांसी लगाकर मारने का आरोप ,
पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव
फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मदनपुर में दहेज के लिए विवाहिता को मारने का आरोप लगाते हुए विवाहिता के पिता ने पति समेत 6 के खिलाफ पुत्री को फांसी लगाकर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है , पुलिस ने विवाहिता के सब को पोस्टमार्टम हेतु आगरा भेजा है ।राजस्थान के जिला धौलपुर थाना सहपऊं के ग्राम विक्रमपुर निवासी प्रताप सिंह पुत्र मटोली ने थाना सीकरी में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री सुरमा की शादी करीब 18 माह पूर्व थाना फतेहपुर सीकरी के गांव मदनपुरा निवासी रवि पुत्र भजनलाल के साथ दान दहेज के साथ की, शादी के 6 माह बाद ही सुरमा को रवि व परिजन प्रताड़ित करने लगे इसको लेकर पंचायत भी हुई लेकिन दहेज लोभियों ने मेरी पुत्री को फांसी लगाकर मार दिया, मृतका के पिता द्वारा पति रवि ,भाई अंकु ,संतोष, ससुर भजनलाल ,माखन सिंह, भरत सिंह दूधिया को नामजद किया है।