संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा की ली शपथ
1 min read
संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा की ली शपथ
शमसाबाद। थाना पुलिस ने संविधान दिवस के अवसर पर थाना परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारों व तिरंगे की लाइट लगाकर सजाया। तथा संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने की शपथ ली। थानाध्याय शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर थाना प्रांगण में समस्त पुलिस कर्मियों को संविधान के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गई। ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ ली कि सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा तथा मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूँगा। शपथ ग्रहण कराने के दौरान इंस्पेक्टर क्राइम मुहम्मद अली खान, एसएसआई इंस्पेक्टर सत्येंद्र पाल सिंह, सब-इंस्पेक्टर नीरज बाबु के अलावा समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।