निजी संस्थान कर रहा तिरंगे का अपमान, वीडियो वायरल
1 min read
निजी संस्थान कर रहा तिरंगे का अपमान, वीडियो वायरल
शमसाबाद। कस्बा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में राष्ट्रीय ध्वज को नीचे व निजी संस्थान का झंडा ऊपर फहरता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मंच गया है।
वायरल वीडियो थाना शमसाबाद के आगरा रोड स्थित एक शोरूम का बताया जा रहा है। 17 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि श्री कैला ट्रेक्टर्स के शोरूम पर आधा दर्जन से अधिक संस्था के झंडे लगे हैं उन्हीं झंडों के नीचे फटा व सबसे नीचे लगा हुआ है। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी राहगीर ने बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। शमसाबाद इंस्पेक्टर क्राइम मुहम्मद अली खान ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है मामले की जांच की जा रही है वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।