घर से मायके जाने के लिए निकली महिला लापता
1 min read
घर से मायके जाने के लिए निकली महिला लापता
फतेहाबाद : थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पारोली सिकरवार से शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए अपने मायके जाने के लिए निकली महिला लापता हो गई। पति ने थाना फतेहाबाद मे तहरीर दी गई है।
एदल सिंह पुत्र बेताल सिंह निवासी पारोली सिकरवार फतेहाबाद ने बताया कि विगत 20 नवंबर को समय करीब सुबह 10:00 बजे मेरी पत्नी सुख देवी अपनी भतीजी की शादी में अपने घर धन्नपुरा पिनाहट जाने के लिए घर से निकली थी तथा शादी में न पहुंचने पर आसपास क्षेत्र में काफी खोजबीन की गई , लेकिन अभी तक पत्नी का कोई पता नहीं चल पाया है। वही पति के द्वारा थाना फतेहाबाद में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से महिला की तलाश में जुट गई है।