पैसों का लालच देकर महिला से सोने के कुंडल ले गए
1 min read
पैसों का लालच देकर महिला से सोने के कुंडल ले गए
फतेहाबाद : कस्बा फतेहाबाद में टप्पेवाजो ने महिला को कागजो की गड्डी देकर सोने के कुंडल लेकर हुए फरार पीड़िता ने थाना फतेहाबाद में दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी।
ओमवती पत्नी मोतीलाल निवासी रिहावली ने बताया कि वह अपने पति के साथ कस्बा फतेहाबाद में विगत शनिवार दोपहर को आई थी। पति बाइक सही कराने के लिए चले गए थे और मैं अंबेडकर चौक से पैदल पैदल आ रही थी। तभी दो लोग साथ में आने लगे और बातचीत करने लगे खंड विकास कार्यालय से पीछे रोककर बातचीत करने लगे और एक युवक ने कपड़े में बंदी गड्डी दी और कहा कि ये नोटों की गड्डी है। और कहने लगे अपने सोने के कुंडल दे दो और इस गड्डी को ले लो तभी महिला ने अपने सोने के कुंडल उतार कर दे दिए तभी उन लोगों के द्वारा रुमाल में दो सिक्के बांद कर दे दिए और कहने लगे कि यह आप नोटों की गड्डी और यह आपके सोने के कुंडल हैं। रख लो हम अभी नाश्ता करके वापस आ रहे हैं। तभी महिला काफी देर तक बैठी रही तो लोग वापस नहीं आए तो महिला अपने पति के पास गई और बताया तभी कभी पति ने कपड़े में बंधी गड्डी को खोलकर देखा तो उसमें एक 500 का नोट मिला और बाकी गड्डी के अंदर कागज भरे हुए थे। तब महिला को जानकारी हुई कि मेरे साथ टप्पेवाजी हो गई है। महिला दंपति के द्वारा घटना की जानकारी फतेहाबाद पुलिस को दी वहीं फतेहाबाद पुलिस ने फुटेज चेक किया तो महिला दो लोगों के साथ बातचीत करते हुए दिख रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।