पिनाहट में मकान में चल रहे अवैद्ध गर्भपात केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्यवाही
1 min read
पिनाहट में मकान में चल रहे अवैद्ध गर्भपात केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्यवाही
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
स्वास्थ्य विभाग की छापा मार करवाई से पिनाहट में अवैध क्लीनिंग अस्पताल संचालकों में मचा हड़कंप एसीएमओ डॉक्टर जितेंद्र लवानिया के नेतृत्व में हुई छापा मार करवाई छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को मकान के अंदर मिला प्रतिबंधित दवाओ का जखीरा गर्भपात के औजार मिलने से टीम के उड़े होश, डीएनसी के औजार मिलने के बाद सख्त हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर बुलाई इलाका पुलिस गर्भपात करने वाली झोलाछाप महिला को पुलिस ने किया अरेस्ट टीम के अनुसार संगीता जादौन नामक की महिला चला रही थी गर्भपात केंद्र अरेस्ट की गई झोलाछाप महिला को लेकर पिनाहट पहुंची पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम की तहरीर पर कार्रवाई में जुटी पुलिस सबसे बड़ा सवाल किसके संरक्षण में चल रहा था गर्भपात केंद्र थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नहर के पास स्थित एक मकान में चल रहे एक केंद्र का है मामला