April 4, 2025

Cybar Express

Newsportal

कार ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर , नवयुवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

1 min read

कार ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर , नवयुवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

बहन की शादी में शामिल होने के लिए किसी रिश्तेदार को बाइक से लेने गए था युवक , दरवाजे पर आ चुकी थी बारात

साइबर एक्सप्रेस / बीघापुर

बीघापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कोतवाली के सामने कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ! पुलिस प्रशासन ने तत्काल परिजनों को सूचित किया ! परिजनों में खबर मिलते ही चीख पुकार मच गई ! वही कार सवार अन्य घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया !

जानकारी के अनुसार बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव तालिहई निवासी आकाश पुत्र उदयराज ( 19 ) वर्ष बीघापुर अपने किसी रिश्तेदार को लेने गया हुआ था ! अभी वह बीघापुर कोतवाली गेट के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके अपर ही दर्दनाक मौत हो गई ! आज उसकी बड़ी बहन सीता का विवाह था और बारात आ चुकी थी ! उसके रिश्तेदार शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे जिनको वह लेने गया था ! जैसे ही सूचना परिजनो तक पहुंची खुशियां मातम में बदल गई ! जिसने भी इस खबर को सुना उसके आंसू निकलने लगे ! शादी का मंडप सूना हो गया और सभी लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गए ! पुलिस प्रशासन ने और अन्य लोगों ने परिजनो को इस दुख घड़ी में सांत्वना दी ! बहन को जैसे ही इस घटना के विषय में पता चला तो वह गश खाकर गिर पड़ी ! सभी लोगों ने ईश्वर से इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के लिए प्रार्थना की !!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *