पूर्व क्रिकेटर सांसद यूसुफ पठान ने निहारे स्मारक , मन्नत का धागा बांध की चादरपोशी
1 min read
पूर्व क्रिकेटर सांसद यूसुफ पठान ने निहारे स्मारक , मन्नत का धागा बांध की चादरपोशी
कागारौल/आगरा। पूर्व क्रिकेटर बहरामपुर से टीएमसी के सांसद यूसुफ पठान ने आज परिवार सहित फतेहपुर सीकरी के वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों को निहारा तत्पश्चात हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर मन्नत का धागा बांध चादरपोशी की और जमा मस्जिद में नमाज अदा की।