थाना सीकरी परिसर में मनाया झंडा दिवस. फतेहपुर सीकरी।
1 min read
थाना सीकरी परिसर में मनाया झंडा दिवस. फतेहपुर सीकरी।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा 23 नवंबर को सत्य एवं निष्ठा के प्रति लाल एवं नीले रंग का ध्वज प्रदान किया गया था जिसकी उपलक्ष में प्रतिवर्ष 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है किसी भी संगठन का ध्वज इसकी शान व पहचान होता है यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक और हमें नियम पालन के लिए प्रेरित करता है। शनिवार सुबह 10 बजे पुलिस आयुक्त के निर्देशन में थाना प्रभारी धर्मेंद्र धईया की अध्यक्षता में थाना परिसर में झंडा दिवस मनाया गया उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों एवं सब इंस्पेक्टर को वर्दी पर प्रतीक चिन्ह धारण किया गया उपस्थिति में सब इंस्पेक्टर अनुज शर्मा वेदपाल सिंह गौरव राठी अंकित शर्मा विजेंद्र सिंह कांस्टेबल कोमल सिंह कांस्टेबल वेदवीर कांस्टेबल हरिशंकर आदि पुलिस कर्मियों को थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया ने वर्दी पर प्रतीक चिन्ह लगाकर धारण कराया