फोटोग्राफी के दौरान मरियम पैलेस पर पैर फिसल कर गिरी महिला विदेशी पर्यटक, हुई घायल , एसआईएस सुरक्षा गार्ड सीएससी लेकर दौड़े, जहां से किया आगरा रेफर
1 min read
फोटोग्राफी के दौरान मरियम पैलेस पर पैर फिसल कर गिरी महिला विदेशी पर्यटक, हुई घायल , एसआईएस सुरक्षा गार्ड सीएससी लेकर दौड़े, जहां से किया आगरा रेफर
साइबर एक्सप्रेस फतेहपुर सिकरी आगरा
आगरा फतेहपुर सीकरी वर्ल्ड हेरिटेज स्मारक निहारने के दौरान मरियम पैलेस देखते समय फ्रांसीसी विदेशी पर्यटक दल से 88 वर्षीय विदेशी महिला पर्यटक क्लेयरी सुजैन फोटोग्राफी के दौरान अचानक पैर फिसल कर गिर पड़ी जिससे गंभीर घायल हो गई , मौके पर पहुंचे एस आई एस सुरक्षा गार्ड महिला पर्यटक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर दौड़े जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विदेशी महिला पर्यटक को आगरा रेफर कर दिया गया । शनिवार दोपहर फ्रांसीसी बुजुर्ग महिला पुरुषों का एक दल सीकरी के वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों को निहारने आया था, मरियम पैलेस भ्रमण के दौरान फोटोग्राफी कर रही 88 वर्षीय महिला पर्यटक अचानक से पैर फिसल कर पीछे की ओर गिर गई जिससे कूल्हे और पैर में चोट आई है , सूचना के बाद मौके पर तत्काल पुरातत्व विभाग के संरक्षण सहायक दिलीप फौजदार, कमांडर नागेंद्र सिंह पहुंच गए और घायल पर्यटक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से आगरा रेफर किया गया है । बताते चलें कि विगत वर्ष 21 सितंबर को भी फोटोग्राफी के दौरान महिला पर्यटक एस्मा की र्की सुल्ताना महल की रेलिंग से अचानक से गिरकर गिर गई थी, जिसकी मौत हो गई ।