Cybar Express

Newsportal

पालिका में मीटिंग हॉल का सांसद एमएलसी ने किया लोकार्पण , मीटिंग हॉल में पीएम मोदी, सीएम योगी के चित्र नहीं होने पर सांसद ने दी नसीहत

1 min read

पालिका में मीटिंग हॉल का सांसद एमएलसी ने किया लोकार्पण , मीटिंग हॉल में पीएम मोदी, सीएम योगी के चित्र नहीं होने पर सांसद ने दी नसीहत

साइबर एक्सप्रेस फतेहपुर सिकरी आगरा

आगरा । नगर पालिका फतेहपुर सीकरी में शनिवार को नवनिर्मित मीटिंग हॉल नवीन ऑफिस कमरों के सौंदर्यरी करण के पश्चात आज फतेहपुर सीकरी के लोकप्रिय सांसद किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर व एमएलसी विजय शिवहरे ने लोकार्पण किया , लोकार्पण से पूर्व नगर पालिका चेयरमैन शबनम मोहम्मद इस्लाम,पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम व सभासदों द्वारा मुख्य स्थिति विशिष्ट अतिथियों का चांदी का मुकुट,सफ़ा व फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । सभासदों को गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि मीटिंग हॉल बहुत ही चमक रहा है देश भक्तों की के चित्र भी लगे हैं लेकिन देश के पीएम मोदी व सीएम योगी का के चित्र नहीं है, चित्र लगाया जाए , सांसद ने कहा कि सीकरी के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी आगे भविष्य में पर्यटकों के ठहराव के लिए लाइट एंड साउंड शो ,शहर व स्मारकों की प्रवेश द्वार आगरा गेट का सौंदरीकरण, बस स्टैंड से लेकर बुलंद दरवाजे तक रास्ते का सौंदरीकरण ,शहर में सीवर लाइन समेत रेलवे लाइन के उस पार के निवासियों के लिए रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बनाए जाने का आश्वासन दिया । एमएलसी विजय शिव हरे ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबके साथ से विकास के साथ आगे चल रही है बिना भेदभाव के देश और प्रदेश में विकास के कार्य किया जा रहे हैं । मोदी सरकार में यह नहीं देखा कि कौन किस जाति का है प्रधानमंत्री आवास चाहे सीता हो या शबनम बिना नाम पूछे सबको दिए जा रहे हैं। मीटिंग हॉल के लोकार्पण के दौरान विशेष रूप से उप जिलाधिकारी राजेश कुमार , बफ बोर्ड से गुलाम मोहम्मद, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर , समेत पूर्व अध्यक्ष टीसी मित्तल, मुरारी लाल गोयल ,विनोद सामरिया , सभासद नौनिहाल सिंह, सईद अहमद, लोकन राजपूत , मुरारी लाल समेत बड़ी संख्या में सभासदगढ़ व कस्बा के लोग मौजूद रहे । सभी का आभार व अभिनन्दन पूर्व अध्यक्ष इस्लाम ने जताया कुशल संचालन डॉक्टर एस एस खान ने किया ।
लपको से सीकरी की छवि हो रही धूमल , लगाया जाए अंकुश

फतेहपुर सीकरी । फतेहपुर सीकरी का विश्वदाय स्मारक की वजह से दुनियां में जितना नाम है उतना ही लपको के अवैध गाइड की वजह से छवि धूमल होती है । सांसद बोले आए दिन में समाचार पत्रों के माध्यम से देसी विदेशी पर्यटकों के साथ ठगी की समाचार पढता हूं ।लपको पर अंकुश लगाने के लिए सांसद ने भी निर्देश दिए ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *