Cybar Express

Newsportal

थाना डौकी के सती यशोदा देवी मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़।

1 min read

थाना डौकी के सती यशोदा देवी मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़।

थाना प्रभारी डौकी मनीषा मेम का मेले में जगह-जगह निरीक्षण।

हर्ष श्रद्धालु को मां यशोदा देवी के दर्शन हो :– पीपीएस अधिकारी मनीषा थाना प्रभारी डौकी

थाना प्रभारी डौकी मनीषा मेंम की मेला में सुरक्षा व्यवस्था बनी चर्चा का विषय।

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

आगरा फतेहाबाद:– तहसील फतेहाबाद के थाना डौकी के ठीपुरी गांव में मां सती यशोदा देवी का मेला लगभग 100 वर्षों से आयोजित हो रहा है। जिसमें राजस्थान, यूपी,मध्य प्रदेश, दिल्ली ,हरियाणा तक के श्रद्धालु माता के दरबार में दर्शन करने के लिए आते हैं। वही माता सती यशोदा देवी मेला ठीपुरी में लाखों की संख्या में भीड़ आती है वही मेला शमशाबाद फतेहाबाद मार्ग के किनारे लगता है। मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमेटी के प्रार्थना पत्र पर मेला की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अबकी बार विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए।आगरा फतेहाबाद मार्ग धिमिश्री से पेंतीखेड़ा मोड होते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश को फतेहाबाद के लिए किया गया। और फतेहाबाद से शमशाबाद के लिए अवंतीबाई चौक से बाजीदपुर पेंतीखेड़ा धिमिश्री होते हुए किया गया। वहीं थाना डौकी प्रभारी अंडर ट्रेनिंग पर आई पीपीएस अधिकारी मनीष मेम के द्वारा महिला सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया।सिंगार की दुकान, खेल खिलौने, आने जाने की समुचित व्यवस्था, मेले में गली का अच्छा निकास द्वार हो, बड़े-बड़े रेहटो में झूलने वालों को कोई दिक्कत ना हो,और आवा गमन के लिए लगाए गए स्टैंड पर गाड़ी रखने की कैसी विवस्था, अन्य सभी व्यवस्थाओं को मैडम ने बारीकी से सुबह 8:00 बजे निरीक्षण कर व्यवस्था बनवाई ।मेले की कमेटी के द्वारा जगह-जगह पर श्रद्धालुओं का सहयोग करना तथा हर जगह पर थाना प्रभारी मनीष मेम के द्वारा पॉइंट बनाकर पुलिस तैनात की गई। इस तरह से मेला में काफी सराहनीय सुरक्षा व्यवस्था रही।पहली बार थाना प्रभारी पीपीएस अधिकारी मनीषा मेम के इस सराहनीय कार्य से मेला में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही कमेटी अध्यक्ष दयाराम कुशवाहा,ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रिंस कुशवाहा, लक्ष्मण सिंह , सतीश, हीरा सिंह कुशवाहा,राम खिलाड़ी कुशवाहा, दुष्यंत उपाध्याय पत्रकार देवेन्द्र सिंह कुशवाहा तथा अन्य लोगों ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था को दिखाया। वहीं मेले में थाना डौकी, थाना शमशाबाद ,धिमिश्री चौकी, थाना निहोरा,थाना फतेहाबाद एवं क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद का समय-समय पर भ्रमण रहा, जिससे काफी अच्छी सुरक्षा व्यवस्था रही । मेले में श्रद्धालुओ ने बड़े आसानी से दर्शन किए। और श्रद्धालुओं ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की तारीफ व सराहना करते हुए नजर आए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *