आगरा में यूटा ने की में वायु प्रदूषण के कारण कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश की मांग
1 min read
आगरा में यूटा ने की में वायु प्रदूषण के कारण कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश की मांग
कागारौल/आगरा। आगरा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश की मांग की है। यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित और जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने कहा है कि आगरा में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। प्रदेश के मुख्य सचिव महोदय ने भी एनसीआर के नजदीक वाले जिलों में वायु गुणवत्ता के लगातार खराब होते स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। यूटा आगरा ने आज जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेज अनुरोध किया है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें।