अराजक तत्वों ने प्राथमिक स्कूल में घुसकर टीचर्स से की अभद्रता
1 min read
अराजक तत्वों ने प्राथमिक स्कूल में घुसकर टीचर्स से की अभद्रता
आगरा । फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुजरपुरा में प्राथमिक विद्यालय में घुसकर गांव के ही युवकों ने टीचर्स से भद्दी भद्दी भाषा का प्रयोग करते हुए स्कूल आने पर मारपीट करने की धमकी दी,साथही सरकारी काम में बाधा पहुंचाई पीड़ित शिक्षकों ने आज थाना सीकरी में तहरीर देकर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की मांग की । सहायक अध्यापक मोहित कुमार व व इंचार्ज भूपेंद्र गुप्ता ने थाना सीकरी में तहरीर देते हुए बताया कि गांव गुर्जरपुरा के नरेंद्र सिंह व कारण सिंह नामक युवक सात आठ अन्य युवकों के साथ शराब के नशे में प्राथमिक स्कूल में घुस आए टीचर्स से अभद्रता करते हुए गंदी-गंदी भाषा का प्रयोग किया साथ ही धमकी दी कि स्कूल आने पर देख लेंगे, आरोप है कि पूर्व में ही यह अराजक तत्व शिक्षकों को धमकी दे चुके हैं । टीचर्स ने तहरीर में बताया कि स्कूल आने वाले बच्चों को भी धमका रहे हैं । थाना पुलिस ने टीचर्स को जांच के बाद अराजक तत्वों के खिलाफ कारवाही का भरोसा दिया है।