पिनाहट दो सप्ताह बाद भी लूट की घटना का नहीं हुआ खुलासा, पीड़ित महिला ने पुलिस पर लगाये लापरवाही के आरोप
1 min read
पिनाहट दो सप्ताह बाद भी लूट की घटना का नहीं हुआ खुलासा, पीड़ित महिला ने पुलिस पर लगाये लापरवाही के आरोप
पीड़ित का आरोप घटना के दो सप्ताह बाद भी लुटेरों की गिरफ्तारी तो छोड़, लुटेरों की शिनाख्त तक नहीं कर पाई पिनाहट पुलिस
सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी लुटेरो तक नहीं पहुंच पायी पिनाहट पुलिस
दीपावली से दो दिन पूर्व दिन दोपहर हुई थी लूट की घटना,काली पल्सर सवार दो बदमाशों ने दंपति से लूटी थी सोने की चेन
चलती बाइक में लात मार 29 अक्टूबर को महिला के गले से झपट्टा मार लूट ले गए थे दो तौले की सोने की चेन
पीड़ित महिला की तहरीर पर पिनाहट पुलिस ने अज्ञात बाइक सभा लुटेरों के खिलाफ दर्ज किया है मुकदमा
थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट -भदरौली मार्ग स्थित अर्जुन पुरा के पास का मामला