जे. पी. सभागार खन्दारी कैम्पस, आगरा में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में समूह और व्यक्तिगत स्तरीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी-विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन 20 नवम्बर को।
1 min read
प्रेस विज्ञप्ति
जे. पी. सभागार खन्दारी कैम्पस, आगरा में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में समूह और व्यक्तिगत स्तरीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी-विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन 20 नवम्बर को।
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण” पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन।
आगरा 16.11.2024/ जिला युवा अधिकारी श्री श्रवण कुमार सहगल ने अवगत कराया है कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में भारत का दृष्टिकोण@2047 अमृत काल के युग में ” पंच प्रण” का मंत्र दिया था, उस संदेश को आगे बढ़ाते हुए जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में विज्ञान और प्रौद्योगिकी-विज्ञान मेला प्रदर्शनी समूह और व्यक्तिगत, युवा कलाकार प्रतियोगिता पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, युवा लेखक प्रतियोगिता- कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, ‘पारम्परिक लोक नृत्य (समुह) मुख्य रूप से रहेगें। कार्यक्रम में 15-29 आयुवर्ग के युवा भाग ले सकेगें, जिन्हें माई भारत पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा ।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न विभाग, जो ग्रामीण युवाओं के विकास के लिए सतत् क्रियाशील है, उनकी प्रर्दशनी/स्टॉल लगाये जाने का प्रयास भी किया जा रहा है। आगरा जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20-11-2024 को प्रातः 10 बजे से जे. पी. सभागार खन्दारी कैम्पस, आगरा में किया जाना प्रस्तावित है।
———–