आगरा डौकी 11000 की लाइन की चपेट में आने से मैक्स गाड़ी में लकड़ी लोडिंग कर रहे युवक की मौत
1 min read
आगरा डौकी 11000 की लाइन की चपेट में आने से मैक्स गाड़ी में लकड़ी लोडिंग कर रहे युवक की मौत
डौकी 16 नवंबर को सुबह करीब 10: बजे मैक्स गाड़ी में लकड़ी लोडिंग कर रहे 23 वर्षी युवक की करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम
प्राप्त सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार पुत्र दाऊ दयाल निवासी कदमपुरा रहलई इरादत नगर अपनी बहिन उदय राज पुरा गढी किशन मैं रह रहा था मृतक की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व हुई थी जिससे उनके एक वर्ष वर्षीय बालक व परिवार को रोते बिलखते छोड़ा दिन शनिवार को मैक्स पिकअप में 23 वर्षीय अरविंद लकड़ी लोडिंग कर रहा था तभी 11000 की लाइन से उसका हाथ लगने से करंट लग गया जिससे अरविंद की घटना स्थल पर मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही आगरा फतेहाबाद मार्ग पर मुहावजे की मांग को लेकर करीब 1 घंटे जाम की स्थिति रही जाम लगा रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया और मृतक के शव को आगरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया