महिलाओ को दिया गया वित्तीय साक्षरता का ज्ञान
1 min read
महिलाओ को दिया गया वित्तीय साक्षरता का ज्ञान
प्रयागराज
मेजा तहसील के अंतर्गत आने वाले सोनवर्षा ,शिवबन्श राय का पूरा आदि गांवों में आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया आईसीआईसीआई फाउंडेशन से जुड़े अंकित तिवारी ने बताया की वित्तीय साक्षरता का मकशद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को खर्च को कम करने,इंश्योरेंस लोन इन्वेस्टमेंट से जुड़े फैसले लेने में मदद मिलती है साथ ही बजट बनाने ,बैंकिक योजनाओं की सही जानकारी और धन को सही ढंग से उपयोग करने की समझ विकसित करना साइबर अपराध से बचने के भी तरीके बताए गए कार्यक्रम में शीला ,सुषमा,विजय लक्ष्मी, अंजू,जयदेवी, रेनू आदि ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी