Cybar Express

Newsportal

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं मे सम्मिलित विकास एवं लाभार्थी परक योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

1 min read

प्रेस विज्ञप्ति

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं मे सम्मिलित विकास एवं लाभार्थी परक योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

28 एवं 29 नवंबर को निपुण आकलन परीक्षा का जनपद के 2492 विद्यालयों में होगा आयोजन।

आगरा-14.11.2024/जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं मे सम्मिलित विकास एवं लाभार्थी परक योजनाओं की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की शैक्षिक प्रगति के आकलन के लिए शासन द्वारा दिनांक 28 एवं 29 नवंबर, 2024 को निपुण आकलन परीक्षा का आयोजन जनपद के 2492 विद्यालयों में किया जा रहा है। उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिये कि परीक्षा में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ग्राम में मुनादी करायी जाए, जिसमें कहा जाए कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करें और वह अपने बच्चों को भी परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए समय से विद्यालय भेजें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा की सूचना स्कूल एवं स्कूल के कक्षों, सचिवालयों, आबादी क्षेत्र में चस्पा कराई जाए, जिसमें कक्षावार पाठ्यक्रम भी अंकित किया जाए। विद्यालयों में परीक्षा के उपरांत ओएमआर शीट को शत-प्रतिशत पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए तथा परीक्षा से पूर्व सभी छात्रों को उनकी कक्षा के अनुसार पाठ्यक्रम की भी जानकारी उपलब्ध करा दी जाए।
बैठक में पंचायती राज विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद की ‘ए‘ श्रेणी के लिए 5वें वित्त आयोग में लगभग 98 प्रतिशत तथा 15वें वित्त आयोग में 96 प्रतिशत धनराशि का व्यय किया जाना आवश्यक है, जो इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि जनपद के औसत प्रतिशत के सापेक्ष प्रत्येक ग्राम पंचायतवार अवरोही क्रम में सूचना उपलब्ध करायी जाए, जिसमें यह भी अंकित किया जाए की किस ग्राम पंचायत के पास कितना आवंटित धन है तथा उनके द्वारा कितनी धनराशित व्यय की जा चुकी है और जनपद के औसत प्रतिशत से कितना अधिक धन व्यय किया जाना अवशेष है। बैठक में मिड-डे-मील की समीक्षा में बताया गया कि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नामांकन के सापेक्ष बढ़ाने पर रैंकिंग में सुधार किया जा सकता है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वह स्वयं एवं खंड शिक्षा अधिकारी स्थानीय लोगों से बातचीत कर विद्यालयों में उपस्थित को बढ़ाना सुनिश्चित करें।
बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए और खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अभियान चलाकर जनपद के लक्ष्य 1903 को पूर्ण करते हुए योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति योजना के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी शिक्षा संस्थानों को समय से   छात्रों द्वारा किए गए आवेदन को संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि विभाग, खाद्य विभाग, स्वस्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, ग्रमीण विकास विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, नमामि गंगे, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं पर्यटन विभाग आदि द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार व गहनता से समीक्षा की गई।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री आदर्श कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री नागेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि श्री पी0के0 मिश्रा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *