पिनाहट में दरोगा द्वारा फ्री में ली मिठाई जिलेभर में बनी चर्चा का विषय
1 min read
पिनाहट ब्रेकिंग,,,,,,,,,,
पिनाहट में दरोगा द्वारा फ्री में ली मिठाई जिलेभर में बनी चर्चा का विषय
हर जुबान पर एक ही नाम कौन था वह दरोगा जिसे नहीं था अधिकारियों का खौफ
पुलिस जीप में भरकर थाने लायी गयी थी फ्री की मिठाई , थाने के जिम्मेदारो को नहीं कोई जानकारी
दरोगा ने किसके कहने पर फ्री में ली थी हजारों रूपये की मिठाई
पुलिस की छवि धूमिल करने वाले दरोगा और जिम्मेदारो के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्यवाही
दरोगा के फ्री मिठाई लेने पर पुलिस कमिश्नर आगरा व डीसीपी पूर्वी ने जताई कड़ी नाराजगी
मुफ्त की मिठाई खाने वाले दरोगा व थाने के अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ बिठाई जाँच
पुलिस कमिश्नर आगरा व डीसीपी पूर्वी द्वारा बिठाई गई जांच से थाना पुलिस में मचा हड़कंप
पुलिस की जगह प्राइवेट आदमी के जाँच करने पहुंचने व धमकाने पर भड़के दुकानदार,आक्रोश
एक जुट हुए मिठाई दुकानदारो ने दुकान बंद कर धरने पर बैठने की दी चेतावनी
थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के नदगवां तिराहे का है पूरा मामला