फतेहाबाद में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं 11 जोड़ों की शादी संपन्न।
1 min read
फतेहाबाद में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं 11 जोड़ों की शादी संपन्न।
देवोत्थान पर सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ो की हुई शादी संपन्न।
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
फतेहाबाद:– तहसील फतेहाबाद के ए के गार्डन मैं समाजसेवियों के द्वारा संकल्प बंधन सर्वजातीय कल्याण समिति रजिस्ट्रेशन संपूर्ण भारत के द्वारा
सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजको ने बताया कि जो लोग अपनी बेटी का विवाह करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसा नहीं है और अपनी बेटी या बेटी की शादी धूमधाम से नहीं कर सकते तब फतेहाबाद में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के सभी आयोजक ऐसे परिवार के बेटा बेटियों की शादी कराकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। ए के गार्डन फतेहाबाद फिरोजाबाद रोड पर 11 जोडॉ की शादी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के द्वारा कराई गई और उपयोग में आने वाली मोटरसाइकिल से लेकर घर गृहस्ती के सभी उपयोगी सामान दिया गया। वही सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजक रामराज सिंह ने बताया कि तीन जोड़ों की शादी एके गार्डन में संपन्न कराई गई है।जिसमें चांदी की पायल,बिछुआ ,मोटरसाइकिल ,डबल बेड,सोफा,कुर्सी,ड्रेसिंग टेबल,सोने का पेंडल तथा अन्य घरेलू उपयोग के बर्तन तथा अन्य वस्तुएं सम्मेलन में शादी जोड़ों को भेंट में दी गई है।जिससे सम्मेलन में आये सभी जोड़े शादी के बाद खुश नजर आए। मुख्य अतिथि हरी सिंह कर्दम मंडल महामंत्री भाजपा, व्यवस्थापक परमाल सचिन, अध्यक्ष अमर सिंह बघेल पूर्व प्रधान, व्यवस्थापक ब्रह्मचारी शास्त्री, विनोद के साथ अन्य लोगों पर स्थित रहे।