कागारौल कस्बे में गिट्टी भरा डम्फर दुकान के छज्जे से टकराता मची अफरातफरी
1 min read
कागारौल कस्बे में गिट्टी भरा डम्फर दुकान के छज्जे से टकराता मची अफरातफरी
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
कागारौल/आगरा । मंगलवार दोपहर को कस्बा कागारौल में थाना पुलिस की लापरवाही उस समय देखने को मिली, जब गिट्टी से भरा एक बेकाबू डम्फर एक दुकान में जा घुसा। कस्बा के जगनेर व खेरागढ़ तिराहे पर कस्बे में घुमाते समय ओवरलोड गिट्टी से भरा डम्पर तिराहे पर फंस गया। तिराहे पर जगह न होने के कारण डम्पर मनोज सिंघल की दुकान के ऊपर बने छज्जे से जा टकराया, जिससे दुकान के बाहर व अंदर खड़े ग्राहकों मे अफरा तफरी मच गयीं। दुकानदार व ग्राहक दुकान से बाहर निकल भागे। डम्पर के फंस जाने से आगरा जगनेर मार्ग पर दोनों तरफ किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। डम्पर के तिराहे पर फंस जाने से कस्बा में एक घण्टे से अधिक समय तक वाहन जाम के झाम में रेंगते हुए दिखाई दिए।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि तिराहे पर पुलिस कर्मी ना होने के चलते आये दिन कस्बा में जाम लगा रहता है। जिससे वाहनों की लम्बी लम्बी लाइन लग जाती है। कस्बा से भारी संख्या में खनन के ओवरलोड वाहन तेज गति के साथ निकलते हैं। जिनसे हमेशा अनहोनी का डर लगा रहता है।