फतेहपुर सीकरी। आगरा जयपुर नेशनल हाईवे किनारे
1 min read
फतेहपुर सीकरी। आगरा जयपुर नेशनल हाईवे किनारे
साइबर एक्सप्रेस फतेहपुर सिकरी आगरा
फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा में मूसा चिश्ती मजार स मीप कई हेक्टेयर जमीन बंजर में दर्ज है, उस जमीन पर अवैध कब्जे कर निर्माण के संबंध में ग्राम पंचायत के नागरिकों ने पूर्व उप जिला अधिकारी सचिन राजपूत को अवगत कराया इसके बाद राजस्व टीम ने महाबली ले जाकर अवैध अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों को ध्वस्त करते हुए कार्रवाई की थी।
13 जुलाई 2024 को गाटा संख्या 754 एक को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया था तथा अवैध निर्माण कर्ताओं को चेतावनी दी थी कि अपने निर्माण को स्वतः समाप्त कर लें किंतु इसी बीच उप जिलाधिकारी किरावली सचिन राजपूत का स्थानांतरण सदर तहसील आगरा को हो गया, अवैध कब्जे धारकों ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर पारिवारिक सदस्यों के साथ बंदर बांट करते हुए प्लांट बना लिए तथा उन पर निर्माण प्रारंभ कर दिया कुछ जमीन पर भूसे की बुर्जी बिटोरे ईंधन आदि रखकर कब्जा कर लिया।
अवैध कब्जों की दुस्साहस को देखते हुए लेखपाल सौरभ कुमार राजस्व निरीक्षक लाखन सिंह ने नवागत उप जिला अधिकारी राजेश कुमार को 26 अक्टूबर 2024 को समाधान दिवस थाना फतेहपुर सीकरी पर अवगत कराया इसके बाद उप जिला अधिकारी किरावली द्वारा तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर अवैध निर्माणों को तत्काल हटाने की निर्देश राजस्व टीम को दिए।
राजस्व टीम के लेखपाल राजस्व निरीक्षक उक्त सरकारी गाटा संख्या की माप की गई जिसमें मुख्य रूप से जल सिंह अशोक सुरेश खेम सिंह पुत्र गण नारायण सिंह संजय पुत्र भगवान सिंह के विरुद्ध थाना फतेहपुर सीकरी में लेखपाल सौरभ कुमार ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। राजस्व निरीक्षक लाखन सिंह ने अवगत कराया कि उक्त अवैध कब्जों को लेकर ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा के शिकायतकर्ताओं ने मंडल आयुक्त कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उप जिला अधिकारी किरावली को तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अब मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे। उधर तहसील किरावली के अधिकारियों ने मंडी गुड बाईपास से लेकर तेरह मोरी सीकरी चार हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सरकारी जमीनों को अब मुक्त कराकर सरकारी बोर्ड लगाए जाएंगे ।