Cybar Express

Newsportal

सामूहिक विवाह समारोह परिणय सूत्र में बंधे 11 जोड़े , थामा एक दूजे का हाथ

1 min read

सामूहिक विवाह समारोह परिणय सूत्र में बंधे 11 जोड़े , थामा एक दूजे का हाथ

साइबर एक्सप्रेस आगरा

 

कागारौल /आगरा । खटीक समाज एकता सेवा समिति के तत्वावधान में देव उठानी एकादशी पर आयोजित छठवें सामूहिक विवाह समारोह फतेहपुर सीकरी टूरिस्ट गुलिस्ता कॉम्प्लेस में धूमधाम से संपन्न हुआ , जिसमें हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मित्रों के साथ 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंध एक दूसरे का हाथ थाम लिया। शुभ फेरों से पूर्व कस्बा के संतोष नगर से बैंड बाजों व बग्गी पर बैठकर 11 जोड़े दूल्हे निकले जहां कस्बा के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया । विवाह स्थल गुलिस्तान परिसर पहुंचने पर दूल्हे व बारातियों का खटीक समाज एकता सेवा समिति के पदाधिकारीयों ने अभिनंदन किया । सामूहिक विवाह समारोह में प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। विवाह समारोह में प्रमुख रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चलनी वाले ,अध्यक्ष धर्मवीर राजौरा, मदनलाल वसवाल ,वकील लाखन सिंह राजौरा ,विनय ठगेला , मीडिया प्रभारी सुशील खितोलिया , शोभाराम छोटे रघुवीर सांवरिया नेमीचंद ठगेला,करण सिंह कछवाया, मोतीलाल नागर , हाकिम सिंह सेजवाल , वनटू वृंदावन, भल्लू राजोरा , सोबरन सिंह राजौरा ,समेत कई मौजूद रहे । कुशल संचालन व आगुंतकों का आभार संस्था के विनय ठगेला ने जताया। नव विवाहित जोड़ों को चेयरमैन ने दिए 11 फ्रिज। फतेहपुर सीकरी। खटीक समाज एकता सेवा समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे कस्बा के चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम ने नव विवाहित 11 जोड़ों के लिए 11 फ्रिज दान दिए जहां समाज के लोगों ने अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम का माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *