Cybar Express

Newsportal

कलाल खैरिया में लोधी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 31 जोड़ों ने लिए सात फेरे

1 min read

कलाल खैरिया में लोधी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 31 जोड़ों ने लिए सात फेरे

 

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

 

आगरा । ताजनगरी आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित कलाल खैरिया शहनाईयों से गूंजने लगा, बैंड बाजों की धुन पर बाराती नाच रहे थे, 31 दूल्हे जब बारात लेकर निकले तो ऐसा लग रहा था जैसे जनकपुरी सज रही हो ये नजारा था अखिल भारतीय लोधी महासभा एवं लोधी विकास समिति द्वारा आयोजित 30वे सामूहिक विवाह समारोह का 31 जोड़ों ने विधिवत रूप से सात फेरे लिए, आयोजन में मुख्य अतिथि सच्चिदानंद साक्षी महाराज सांसद उन्नाव,भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, चौधरी उदयभान सिंह,अतरौली ब्लाक प्रमुख साहब सिंह राजपूत , सांसद पुत्र सूरवीर चाहर,,अभिनव मौर्य, यशपाल राणा,बिधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व बिधायक काली चरण सुमन,कप्तान सिंह वर्मा इत्यादि
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रकाश राजपूत, मिश्रीलाल राजपूत, तेजवीर सिंह प्रधान, डॉ लाल सिंह राजपूत, गोधन सिंह लोधी,गुलाब सिंह लोधी,लालसिंह लोधी, राकेश लोधी, बबलू लोधी,युवा जिलाध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत, विजय सिंह लोधी,केपी सिंह लोधी,हरिओम लोधी,निहाल सिंह भोले,महाराज सिंह राजपूत, पप्पू लोधी,महावीर मुखिया,टुंडाराम लोधी,जीतेन्द्र राजपूत,चन्दन सिंह राजपूत, ओमप्रकाश प्रधान,नरेश राजपूत,पार्षद वीरेंद्र लोधी, मुन्नालाल,आर के राजपूत, रामविलास,टिंकूराम राजपूत, हरिकिशन लोधी, रणवीर सिंह,साहब सिंह,डॉ लोकमन सिंह,क्रांति राजपूत,देवी सिंह इत्यादि एवं हजारों की संख्या में लोग वरबधु को आर्शीवाद देने आये। कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम बाबा ने की एवं कुशल संचालन डॉ लाल सिंह राजपूत एवं गिर्राज सिंह राजपूत ने किया,कार्यक्रम सयोजक प्रकाश राजपूत ने कहाँ सामूहिक विवाह समारोह में फिजूल खर्चे पर अंकुश लगता है समाज की कन्याओ का विवाह होने पर परिवार पर आर्थिक भार नहीं पड़ता है,युवा जिलाध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने कहाँ अखिल भारतीय लोधी महासभा करीब 30 बर्षो से सामूहिक विवाह समारोह कर रही है अभी तक 3500 से अधिक वर बधुओ की शादी महासभा के द्वारा की गयी है इसमें समाज के सभी समाज सेवीयों का सहयोग रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *