दिव्यांग शिक्षामित्र को बच्चों के अभिभावकों ने दिया धन्यवाद, सरकारी स्कूल में बच्चों को कड़ी मेहनत से पढ़ाते नजर आए
1 min read
दिव्यांग शिक्षामित्र को बच्चों के अभिभावकों ने दिया धन्यवाद, सरकारी स्कूल में बच्चों को कड़ी मेहनत से पढ़ाते नजर आए
साइबर एक्सप्रेस आगरा
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के ब्लॉक खेरागढ़ के प्राइमरी स्कूल गढ़मुक्खा में सोमवार को यह नजारा देख बच्चों के अभिभावकों के चहरे पर खुशी नजर आई। शिक्षकों के साथ कड़ी महनत से एक दिव्यांग शिक्षामित्र कन्हैयालाल जो कि बच्चों को महनत एवं लग्न से रोजाना पढ़ाते हैं। सरकार द्वारा आगामी टेस्टों को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही, बताया गया कि आगामी 29 व 30 नवंबर को बच्चों का टेस्ट है। इसी कारण तैयारीयों को लेकर बच्चों को बिलेग बोर्ड पर बच्चों को जोर शोर के साथ पढ़ाया जा रहा। बच्चें बोले हमारे कन्हैयालाल सर जी बहुत बढ़ाते हैं, किसी बच्चे को ऊधम नहीं करने देते। छात्रा प्रियंका, गुलशन, कुमारी भूमि,रिया चाहर, अरमान, राघव,आरज़ू,मानवी आदि के अभिभावकों ने टीचर को धन्यवाद दिया।