Cybar Express

Newsportal

महाराष्ट वीर शिवाजी एवं बाबा साहेब अम्बेडकर के आन्दोलन की भूमि पर अब इण्डिया गठबंधन सरकार की जरूरत -भगवती चौधरी

1 min read

महाराष्ट वीर शिवाजी एवं बाबा साहेब अम्बेडकर के आन्दोलन की भूमि पर अब इण्डिया गठबंधन सरकार की जरूरत -भगवती चौधरी

शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन दूबे

नागपुर 11 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नागपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में महाअघाडी संयुक्त प्रत्याशी डा नीतिन राऊत के चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की एक टीम मिर्जापुर जिले के पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी के नेतृत्व एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय दूबे के देखरेख में नगर निगम क्षेत्र में 14 किलोमीटर रोड शो किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी रहे। उनके साथ ही महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजय दूबे भी रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बनाए गए संविधान की विरोधी सरकार और साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली सरकार नहीं चाहिए और न तो बेरोज़गारी बढ़ाने वाली सरकार चाहिए ऐसे हालात में महाराष्ट्र वीर शिवाजी एवं बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आन्दोलन की भूमि है इसलिए महाराष्ट्र में इण्डिया गठबंधन की सरकार बेरोज़गारी दूर करने के लिए महाअघाडी संयुक्त गठबंधन की बनाने से महाराष्ट्र की समुचित विकास होगी। उन्होंने कहा कि नागपुर नार्थ सीट से राष्ट्रीय स्तर के नेता डा राऊत जैसे प्रभावशाली ब्यक्ति को जीता कर भेजिए वह कैबिनेट मंत्री नहीं बल्कि उप मुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं जिससे समूचे महाराष्ट्र के साथ नागपुर विदर्भ क्षेत्र का समुचित विकास होगा।
उक्त अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजय दूबे ने कहा कि विदर्भ में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों की बोलबाला है और विदर्भ के मतदाताओं में इण्डिया गठबंधन प्रत्याशियों के प्रति पूरी सहानुभूति है जिससे लगता है कि विदर्भ में इण्डिया गठबंधन मजबूती के साथ मैदान में हैं।
नागपुर नार्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मूलचंद मेहार ने बताया है कि 14 किलोमीटर के इस रोड शो की शुरुआत बुद्ध बिहार से शुभारंभ करते हुए गणेश पार्क मीमवाडी, कामठी मेन रोड इण्डस्ट्रियल एरिया, एकता नगर, शिव नगर,बाजरी गांव,बुनदेवी, वनदेवी नगर चौक,खवाजा एसटीडी, संगम नगर, हमीद‌ नगर, कब्रिस्तान रोड, सर्वरा बाद, अरविंद नगर, संभाजी नगर, पाण्डेय बस्ती, मेहबूब पुरा, संघर्ष नगर झोपड़ पट्टी, संघर्ष नगर मेन रोड, टीपू सुल्तान चौक, पवन नगर, यशोधरा चौक, गांधी चौक, छत्तीसगढ़ कालोनी, सांई नगर, राजीव गांधी चौक,बाबा रघुनाथ स्कूल, होकर गांधी चौक गली नं 30 में समापन किया गया।
उक्त रोड शो कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव इश्तियाक अंसारी, मिर्जापुर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव संदीप तिवारी, नागपुर नार्थ विधानसभा क्षेत्र के तुषार, राजा खरवाडे, इमरान खान,शेख शहाबुद्दीन सहित भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं की भागीदारी रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *