एक सौ आठ कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू,कथा से पूर्व दूरा हुआ भगवामय, यात्रा में सैकड़ों भक्त हुए शामिल
1 min read
एक सौ आठ कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू,कथा से पूर्व दूरा हुआ भगवामय, यात्रा में सैकड़ों भक्त हुए शामिल
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
कागारौल/आगरा । दूरा में रविवार को कलश यात्रा के साथ, सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया, 108 कलश के साथ युवतियां व महिलाएं बैंडबाजों व भक्ति गीतों के साथ सामिल। ओम वाटिका आश्रम दूरा प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को हुआ है, रविवार को सुबह 11बजे से कथा स्थल से प्रारम्भ होकर बैंड बाजों के साथ दुर्वाषा ऋषि मंदिर की परिक्रमा करते हुए नगर भृमण होते हुए जयघोष के बीच दिव्य-भव्य कलश यात्रा निकाली गई, यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं मुख्य यजमान व परीक्षित के सिर पर श्रीमद भागवत कथा लेकर सैकड़ों भक्तों के साथ चल रहे थे वहीं बैंड-बाजों के भक्तिधुनों पर छोटे छोटे बच्चे व युवा नाचते गाते कलश यात्रा में शामिल हुए, कलश यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारों से वातावरण भगवामय हो गया वहीं वैदिक मंत्रों के साथ 108 कलशों की स्थापना कि गयी, बाँसवाड़ा के यज्ञाचार्य व कथा व्यास सजय जी शास्त्री (अमेठा) जी की उपस्थिति में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत की गई।इस अवसर रमेश शुक्ला,संजय शुक्ला,विपिन अग्रवाल,विनोद शर्मा,महेश शुक्ला,ललित शुक्ला,सुरेश कहरवार,ब्रजेश शुक्ला,बच्चू राजपूत, केशव शर्मा,हरि गर्ग,हरेश वैध, राजेंद्र गर्ग,विनोद गर्ग,नेमीचंद गर्ग,सत्यप्रकाश सिंह,राजकुमार, दिनेश शुक्ला,तुलाराम सिंह,फ़ौरन सिंह,अमन राजपूत,मोहन सिंह, राहुल गर्ग, संतोष सिंघल के अलावा सैकडो लोग कलश यात्रा में शामिल हुए।