सांसद के सख्त निर्देश के बाद हरकत में आया सिंचाई विभाग।
1 min read
सांसद के सख्त निर्देश के बाद हरकत में आया सिंचाई विभाग।
फसलों की सिंचाई के लिए नहर चालू की गई है।
किसानों की मांग पर सांसद राजकुमार चाहर ने नहर विभाग के अधिकारियों को लगाई थी फटकार
आलू की बुवाई से पूर्व खेतों की पलेवट के किसान कर रहे थे। नहर चालू होने का इंतजार
फसलों की समय से सिंचाई के लिए सांसद राजकुमार चाहर ने कहा नहर विभाग को सख्त लहजे में नहर चालू करने के दिए थे निर्देश
रविवार सुबह पिनाहट चंबल नदी घाट से निकलकर इटावा तक की सैकड़ों बीघा भूमि को सिंचित करने वाली नहर के चालू होने से किसानों के चेहरे खिले
नहर चालू होने से समय से किसानों ने सांसद राजकुमार चाहर का किया धन्यवाद।।