Cybar Express

Newsportal

मतदाता बनाने का कार्य शुरू, बीएलओ ने संभाला मोर्चा

1 min read

मतदाता बनाने का कार्य शुरू, बीएलओ ने संभाला मोर्चा

 

शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र में मतदाता बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। प्राथमिक विद्यालय में बने बूथों पर बीएलओ बैठकर मतदाता सूची में नए मतदाता बनाने व घटाने का कार्य कर रहे हैं। शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला भोला के बीएलओ वीरेंद्र कुमार और ज्योति पाठक बूथ संख्या 147 व 148 पर तैनात हैं। बीएलओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर ग्रामीण महिलाएं जागरूक हैं और अपनी वोट बढवाने के लिए पहले दिन ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंची और महिलाओं ने कहा कि इस बार प्रदेश की सरकार बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। तो वहीं बूथ संख्या 24 , 25 के बीएलओ भूपेश अरेला ने बताया कि मतदाता सूची में नए मतदाता बढ़ाने व मृतक तथा प्रदेश से बाहर रहने वाले मतदाताओं को हटाने का कार्य शनिवार से शुरू किया गया है। पहले दिन ही मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय ठेरई में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे अधिकांश मतदाता नए बनाने वाले थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *