Cybar Express

Newsportal

कस्बा फतेहाबाद में डेंगू की दस्तक दो बालक हुए डेंगू के शिकार एक बालक इलाज के बाद स्वस्थ होकर पहुंचा अपने घर

1 min read

कस्बा फतेहाबाद में डेंगू की दस्तक दो बालक हुए डेंगू के शिकार एक बालक इलाज के बाद स्वस्थ होकर पहुंचा अपने घर

दूसरे बालक का अभी भी चल रहा है आगरा के प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

फतेहाबाद–तहसील फतेहाबाद के कस्बा फतेहाबाद में डेंगू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। दो बच्चों में डेंगू पॉजीटिव पाया गया जिसमें एक बालक विनायक आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती होकर स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गया है । जबकि दूसरे बालक लकी निवासी हनुमान नगर वार्ड नंबर 6 का निजी चिकित्सालय आगरा में इलाज किया जा रहा है ।
कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला हनुमान नगर के वार्ड नंबर 6 में डेंगू से पीड़ित दो मरीज पाए गए हैं जिनमें से एक बालक विनायक निवासी हनुमान नगर वार्ड नंबर 6 डेंगू से पॉजिटिव पाया गया था जिसका चार दिन तक आगरा के निजी चिकित्सालय में उपचार होने के बाद घर पहुंच गया है जब दूसरा बालक लकी का अभी भी आगरा के प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। लकी का पहले कस्बा फतेहाबाद के निजी चिकित्सालय में इलाज किया गया लेकिन हालत में सुधार न होने की वजह से उसे परिजन आगरा के प्राइवेट नर्सिंग होम में लेकर पहुंच गए हैं जहां उसका उपचार किया जा रहा है। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। नगर पंचायत फतेहबाद को भी स्थिति से अवगत करा दिया गया है लेकिन 3 दिन तक लगातार सूचित करने के बावजूद भी अभी तक एंटी लारवा दवा का छिड़काव नहीं किया गया है।लोगों ने नगर पंचायत फतेहबाद से वार्ड नंबर 6 एवं पूरे कस्बे में एंटी लारवा दवा का छिड़काव एवं फॉगिंग कराने करने की मांग की है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *