राजस्व के जनक राजा टोडरमल की मनाई पुण्यतिथि , किए श्रद्धा सुमन अर्पित
1 min readराजस्व के जनक राजा टोडरमल की मनाई पुण्यतिथि , किए श्रद्धा सुमन अर्पित
साइबर एक्सप्रेस फतेहपुर सिकरी आगरा
फतेहपुर सीकरी । मुगल काल में अकबर के नवरात्रों में सुमार व भारत के राजस्व प्रणाली के जनक कहे जाने वाले राजा टोडरमल की शुक्रवार आज 432 वीं पुण्यतिथि नगर पालिका परिषद महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर मनाई गई , पुण्यतिथि अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर पधारे किरावली एसडीएम राजेश कुमार ,खत्री महासभा आगरा के जिलाअध्यक्ष मधुसूदन टन्टन व सीकरी अध्यक्ष रमेश सविता , पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार व सभ्रांत लोगों ने राजा टोडरमल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । पुण्यतिथि को लेकर एसडीएम राजेश कुमार ने कहां की राजा टोडरमल ने भारत में राजस्व प्रणाली की शुरुआत की मुझे बताया गया है कि उनके कर्म स्थली वाले बारहदरी तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है जिसका मौका मुआयना करने के पश्चात रास्ते के लिए प्रयास करूंगा । खत्री महासभा के जिलअध्यक्ष मधुसूदन खत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर कस्बे में 10 फरवरी 1503 ई को राजा टोडरमल का जन्म हुआ था , प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है । पुण्यतिथि अवसर पर प्रमुख रूप से वीर सिंह बघेल, सफाई निरीक्षक नरेंद्र धाकरे, राजकुमार दास, गुड्डू पत्रकार लाखन सिंह,अजीत अग्रवाल , देवेश पाल सिंह , विष्णु मित्तल , दिनेश वाल्मीकि ,अजय सिंहल , केदार नाथ गर्ग समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे