Cybar Express

Newsportal

कागारौल में सेना का विमान आसमान में बना आग का गोला, पायलटों ने कूदकर बचाई जान

1 min read

कागारौल में सेना का विमान आसमान में बना आग का गोला, पायलटों ने कूदकर बचाई जान

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

आगरा। ताजनगरी आगरा के थानाक्षेत्र कागारौल के अंतर्गत गाँव सोनिगा में वायु सेना का मिग-29 विमान अचानक से क्रैश हो गया। आसमान में उड़ रहा विमान पलक झपकते ही आग का गोला बन गया। पायलटों की सूजबूझ के साथ दुर्घटनाग्रस्त विमान खेतों की जमीन पर गिरवाया गया। घटना समय आज सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे का है,एयरक्राफ्ट गिरने के साथ जोरदार विस्फोट हुआ। मौके पर ग्रामीणों की हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। थोड़े ही समय में विमान क्रैश होने के स्पॉट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गयी। फायर बचाव दल द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद प्लेन में लगी आग पर काबू पाया जा सका। हादसे के वक्त विमान में दो पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर बाहर निकल आए थे एवं घटना से दो किमी. दूर वह लेंड हुए थे। बताया जा रहा है एयरफोर्स ने विमान हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस फाइटर प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। ग्रामीणों ने हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचित कर दिया था। इसके बाद एयरफोर्स के अफसर, डीएम और पुलिस मौके पर पहुंच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट पंजाब के आदमपुर से रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था। हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दिए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि विमान आग में घिरा हुआ खेतों में आकर गिरा तब तक आसपास के गांवों के हजारों लोग भी इस स्पॉट की तरफ दौड़ आए। वे लोग बचाव के लिए चिल्ला रहे थे। गांव के लोगों ने विमान के पुरजो को सुरक्षित किया है। पुलिस और वायु सेना ने इन पार्ट को अपने कब्जे में ले लिया है। क्रैश होने के स्पॉट पर फायर ब्रिगेड पहुंच गयी। इसके बाद प्लेन में लगी आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *