दीपावली पर PCMA द्वारा सार्वजानिक काली पूजन का आयोजन किया गया।
1 min read
दीपावली पर PCMA द्वारा सार्वजानिक काली पूजन का आयोजन किया गया।
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोशिएशन (P C M A) परिवार के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर सदर स्थित धर्मशाला में प्रथम श्री श्री सार्वजनिक काली पूजन 2024 का आयोजन किया गया। काली पूजन में एसोशिएशन के डॉक्टर और उनके परिजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं ने डांस कर पूजा में आये लोगों का मनमोह लिया। प्रेसिडेंट डॉक्टर पशुपति रॉय ने बताया कि सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस के शर्मा इस पूजन समारोह में पधारे थे । सभी डॉक्टर्स ने उनका स्वागत ओर सम्मान किया। शाम को काली पूजन का आयोजन किया गया। सेक्रेटरी डॉक्टर संदीप बेनर्जी का कहना कि p c m a का ये पहला काली पूजन है। हमारी एसोसिएशन जनहित में भी कार्य करती है। इस मौके पर डॉक्टर स्वपन विश्वास, तरुण मिश्रा, डॉक्टर संतोष सरकार सहित एसोसिएशन के तमाम डॉक्टर्स ओर उनके परिजन मौजूद रहे।