Cybar Express

Newsportal

बमरौली कटारा में दबंगों ने बनाया सरकारी जमीन पुरानी पर्ती से रास्ता ग्रामीणों ने किया विरोध

1 min read

बमरौली कटारा में दबंगों ने बनाया सरकारी जमीन पुरानी पर्ती से रास्ता ग्रामीणों ने किया विरोध

आगरा जनपद के थाना बमरौली कटारा में सरकारी पड़ी जमीन में दीवाल तोड़कर रास्ता बना दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है जिसका गाटा संख्या 716 रकवा 0. 092 हेक्टर है ग्राम पंचायत में पुरानी परती भूमि के रूप में दर्ज है जो आगरा फतेहाबाद मार्ग स्थिति बेश कीमती जमीन पर प्रधान और प्रधान पति एवं लेखपाल पर पूर्व प्रधान जय किसान कटरा एवं अन्य ग्रामीण ने गौरव महाजन सौरभ महाजन पुत्र गण निर्मल महाजन से मिलकर अवैध तरीके से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया नीचे जमीन पर आर सी सी कराई जा रही थी तब लोगों को प्रधान और लेखपाल व सेक्रेटरी द्वारा गुमराह किया गया कि यहां राशन की दुकान बनाई जाएगी तो किसी ने विरोध नहीं किया कुछ समय बाद गौरव महाजन सौरभ महाजन ने अपनी जमीन की बाउंड्री तोड़कर बेश कीमती जगह को हड़पने के लिए रास्ता बना दिया इसका ग्रामीणों ने बिरोध किया उपरोक्त खसरा संख्या 716 पर पहले भी गांव के व्यक्ति ने कब्जा करने का प्रयास किया था तभी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ अपराध संख्या 221 ॥ 2010 धारा 3 । 5 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया उसमें बमरौली कटारा के एक व्यक्ति को जेल जाना पड़ा था इस जमीन पर ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिली भगत से अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है जिसमें जय किशन कटारा रवि लवानिया सोनू कटारा दीपक कटारा लोकेंद्र राणा रविंद्र राणा रामकुमार देवेंद्र सिंह राणा जोगेंद्र आदि लोगों ने विरोध किया है । अवैध निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया है और थाना बमरौली कटारा वह अन्य अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *