तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा
1 min read
*फतेहपुर सीकरी साइबर एक्सप्रेस
*संवाददाता गुड्डू
*तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत गुलिस्तान होटल के समीप तेज रफ्तार mp 07zs5948 स्कॉर्पियो ने गोरापाड़ा निवासी जाकिर बाइक सवार को रौंदा
मौके पर पहुंची पुलिस ने सहायता कर व्यक्ति को उपचार के लिए भेजा गया है युवक के परिजनों को सूचना दी गई इस दौरान परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों
युवक का नाम जाकिर हुसैन पुत्र हैदर अली उम्र 30 वर्ष फतेहपुर सीकरी का निवासी बताया जा रहा है इसी संबंध में डाक्टर पीयूष अग्रवाल एम.ओ.सी. की पद पर है उनसे वार्तालाप की उन्होंने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट है व पैरों पर भी युवक की गंभीर हालत होने के कारण युवक को एसएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है आगरा एसएन हॉस्पिटल में उपचार के दौरान घायल युवक की मृत्यु हो गई