दीपों के उत्सव पर रोशनी से जगमगाये देवालय व घर
1 min read
साइबर एक्सप्रेस फतेहपुर सिकरी संवाददाता गुडडू
दीपों के उत्सव पर रोशनी से जगमगाये देवालय व घर
फतेहपुर सीकरी । कस्बा एवं देहात में दीपों के उत्सव की चारों तरफ धूम मची है । आज छोटी दीपावली पर देवालय एवं और घरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है , बाजार में मिट्टी के दीपक, झालर , खील बतासे, गणेश लक्ष्मी ,रंग बिरंगी झालर ,माला स्टीकर की जमकर विक्री हुई , दीपावली पर चहुंओर उल्लास का माहौल है । पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के दूसरे दिन छोटी दीपावली पर आज बाजार में भारी रौनक देखी, दुकानों पर रंग बिरंगी झालरें ,माला ,स्टीकर , मिट्टी के दीपक बिक्री हुई बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस मुस्तैद रही । थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया मयफोर्स बाजार में ग्रस्त पर रहे और सभी से शांति और सौहार्द के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने की अपील की ।