Cybar Express

Newsportal

ताजनगरी आगरा की घनी आबादी में चल रहे सोने चांदी के कारखाने में

1 min read

ताजनगरी आगरा की घनी आबादी में चल रहे सोने चांदी के कारखाने में

अवैध घरेलू काफी संख्या में एलपीजी गैस सिलेंडर उपयोग हो रहे,

दिवाली नजदीक कॉलोनी वासी दहशत में कोई बड़ी जन हानि हो सकती है,पहले दो युवकों की जा चुकी है जान

आगरा । ताजनगरी आगरा स्थित नमक की मण्डी चौबे जी का फाटक किनारी बाजार परिसर के प्रथम तल पर उ०प्र० बुलियन रिफाइनरी ( यूपी टंच)एवं ओजोन एनेलीटीकल लेबोरेट्रीज द्वितीय तल चौबे जी का फाटक किनारी बाजार आगरा नाम से अवैध व्यवसाय गौरव पुत्र राजू द्वारा किया जा रहा। जिसमें उक्त गौरव गोयल द्वारा सम्पूर्ण आगरा जनपद के ज्वैलर्स के इलैक्ट्रोप्लेटिंग एवं सोने व चांदी का टंच निकालने का कार्य किया जाता है। जिसमें भारी मात्रा में एलपीजी घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा साथ ही गंधक के तेजाब का भी उपयोग किया जाता रहा है। गौरव के यहां इलैक्ट्रोप्लेटिंग एवं चांदी व सोना गलाने के उद्देश्य से काफी संख्या में छोटी छोटी भट्टियां एवं तेजाब के टैंक अपने कार्य स्थल पर लगा रखे हैं। जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर काफी संख्या में अवैध उपयोग में लिए जा रहे हैं। चांदी को तरल पदार्थ में बदलने को गंधक के तेजाब का स्तेमाल किया जाता है। पिछले महीनों में कई बार शिकायत प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की जा चुकी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण इलैक्ट्रोप्लेटिंग कारखाने के मालिक अब तो कहते हैं हम किसी सरकारी अधिकारी की नहीं मानते और नहीं किसी कानून को, सरकारी अधिकारी को खरीद कर चुप कर देते हैं।जिसके कारण आजतक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

चांदी कारखाने में गैस रिसाव से दो चांदी कारीगरों की गई थी जान, मालिक को जाना पड़ा जेल

आगरा। पास ही के एक चांदी कारखाने में 20फरवरी2024को गैस रिसाव के चलते दो चांदी कारीगर रवि और आकाश की मौत हो गई थी। तब प्रशासन ने करीब 15-20दिन तक काम बंद करा दिया था। उस समय थाना कोतवाली में गैर इरादतन हत्या व विस्फोटक अधिनियम में अभियोग दर्ज हुआ था। मालिक को जाना पड़ा जेल। चांदी सोने की चमक के कारण प्रशासन नतमस्तक हो गया है। दोबारा से वही कार्य जोर शोर से चालू हो गया।

दिवाली के मद्देनजर, बाजार व कॉलोनी वासी दहशत में आए

आगरा। घनी आबादी एवं व्यस्तम मार्केट इलैक्ट्रोप्लेटिंग कार्य में भट्टियां जल रहीं हैं। भारी मात्रा में एलपीजी सिलेंडर का आवागमन सकरी गलियों में हो रहा है। तथा गंधक के तेजाब के उपयोग के कारण भारी मात्रा में प्रदूषित गैसों का भी उत्सर्जन हो रहा है।जिसके कारण कभी भी गम्भीर दुर्घटना घटित हो सकती है, गम्भीर दुर्घटना की रोकथाम हेतु न तो अग्निशमन विभाग सकरी गलियों के कारण कोई घटना हो तो कुछ कर सकता है। जिसमें भारी जान मान हानि हो सकती है। उक्त प्रभाव शाली राजनैतिक संरक्षण प्राप्त अवैध व्यवसाय में लिप्त राजू गोयल एवं गौरव गोयल के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने की मांग शासन प्रशासन से की जाती है। उक्त मामले में जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को लिखित रूप से प्रार्थना पत्रों से अवगत कराया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *