Cybar Express

Newsportal

फतेहाबाद पुलिस व सेल पूर्वी जोन द्वारा मोबाइल लूटने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 25 मोबाइल बरामद

1 min read

फतेहाबाद पुलिस व सेल पूर्वी जोन द्वारा मोबाइल लूटने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 25 मोबाइल बरामद

अभियुक्तगणों से मोबाइल व मोटरसाइकिल 12 ,5 50 नगद वह असला मय कारतूस बरामद

फतेहाबाद। शनिवार को थाना पुलिस ने तीन बाइक सवारों को मोबाइल के साथ दबोच लिया। थानाध्यक्ष फतेहाबाद देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि गुरुवार को वादी सचिन सिंह द्वारा एक प्रार्थना पत्र मिला था
कि ओटो से दिनांक 22 अक्टूबर को जा रहा था रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर ले गए। फतेहाबाद पुलिस
ने वादी सचिन सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वही उसी दिन एक और वादी लोकेंद्र सिंह द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 19 अक्टूबर समय करीब 12:बजे डौकी से पिनाहट जाने के लिए ऑटो में बैठा। ग्राम सिकरारा पर उसी ऑटो में चार व्यक्ति आकर बैठे ग्राम पलिया पर लोकेंद्र की जेब काटकर20 हजार व शिव सिंह से 7200 रु छीन लिए पुलिस ने वादी लोकेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। दिनांक 23 अक्टूबर वादी लखपति सिंह द्वारा थाना फतेहाबाद में अज्ञात मोबाइल लुटेरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया फिरोजाबाद तिराहे पर हनुमान मंदिर के पास मिष्ठान भंडार की दुकान पर मोबाइल से बात कर रहा था। दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियों द्वारा वादी लखपति सिंह का झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए ।उक्त प्रकरण में फतेहाबाद पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। दिनांक 26 को फतेहाबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रही मोबाइल लूट की घटना को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त अमरदीप लाल के निर्देश अनुसार चेकिंग अभियान सिकरारा मोड चलाया जा रहा था तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष फतेहाबाद द्वारा चेकिंग के दौरान मनोज धाकरे पुत्र धनवान सिंह ,कुडौल सौरभ पुत्र धर्मेंद्र,कुडौल राहुल पुत्र राधेश्याम भोलपुरा को गिरफ्तार किया गया । दोआरोपियों से अलग-अलग घटनाओं में लूटे हुए मोबाइल तमंचा 315 वोरा जिंदा कारतूस घटना में संलिप्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर बरामद की गई। मोबाइलों को खरीदने वाला दुकानदार राहुल के कब्जे से 1040 रुपए 22 मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों के द्वारा पुलिस को बताया गया है कि फतेहाबाद शमशाबाद रोड आसपास के रास्ते पर मोटरसाइकिल बदलकर मोबाइल लूट व पैसों की छीना-झपटी करते हैं उक्त प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अतुल शर्मा द्वारा बताया गया है कि थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आए दिन मोबाइल लूट की घटनाएं हो रही थी घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीम घटित की गई। पुलिस द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए घटना में संलिप्त तीन बाइक सवार व्यक्तियों गिरफ्तार किया गया है वादीयो के प्रार्थना पत्रों पर मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को जेल भेजा गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *